रोटरी क्लब के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. अध्यक्ष मनीष और सचिव मनोज वर्मा ने क्लब के आगामी कार्यों पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. वहीं, नए अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सत्र 2627 के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की.
- सत्र 2627 के अध्यक्ष पद पर निर्मल सिंह की नियुक्ति
- डॉ सीएम सिंह ने वॉशिंगटन डीसी से डॉक्टरेट लेने पर किया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी क्लब की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित रोटरी भवन में किया गया बैठक के दौरान डॉक्टर दिलशाद आलम को उनके द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किए गए "बक्सर आइकॉन" कार्यक्रम के लिए बधाई दी गई. इसके साथ ही, वॉशिंगटन डीसी से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर डॉक्टर सीएम सिंह ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया. यह आयोजन रोटरी क्लब के सदस्यों के बीच चर्चा और आगामी सत्र की तैयारियों के लिए आयोजित किया गया था.
बैठक में रोटरी के सत्र 2627 के अध्यक्ष के पद पर निर्मल सिंह को नियुक्त किया गया. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉक्टर दिलशाद आलम के प्रयासों की सराहना की गई और उनके योगदान को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया.
डॉक्टर दिलशाद आलम को बधाई देने वालों में डॉक्टर सीएम सिंह, अध्यक्ष मनीष, सचिव मनोज वर्मा, असिस्टेंट गवर्नर सौरभ, राजेश केशरी, साहिल रामाशंकर और रवि किरण सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में "बक्सर आइकॉन" जैसे बड़े आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए उनकी प्रशंसा की.
बैठक में न केवल बीते कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, बल्कि रोटरी क्लब के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. अध्यक्ष मनीष और सचिव मनोज वर्मा ने क्लब के आगामी कार्यों पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. वहीं, नए अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सत्र 2627 के लिए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की.
रोटरी क्लब की यह बैठक डॉक्टर दिलशाद आलम और नए अध्यक्ष निर्मल सिंह के सम्मान और भविष्य की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण रही.
0 Comments