आहर में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

अपने एक मित्र के साथ शौच के लिए गांव के पास स्थित आहर के किनारे गया था. शौच के बाद हाथ-पैर धोने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिर गया. उसके साथ मौजूद मित्र ने तुरंत घर आकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी.










                                           



- शौच के लिए गया था आहर किनारे, पैर फिसलने से हुआ हादसा
- परिजनों में मचा कोहराम, गांव में शोक का माहौल 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नावानगर थाना क्षेत्र के बुढ़ैला गांव में एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की आहर में डूबने से मौत हो गई. यह घटना सोमवार की सुबह हुई जब मासूम शौच के लिए आहर की ओर गया था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल छा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र यादव का पुत्र पीयूष कुमार (8) अपने एक मित्र के साथ शौच के लिए गांव के पास स्थित आहर के किनारे गया था. शौच के बाद हाथ-पैर धोने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिर गया. उसके साथ मौजूद मित्र ने तुरंत घर आकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी.

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव आहर से बाहर निकाला गया..इसके बाद परिजन उसे तुरंत सीएचसी नावानगर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों की हालत खराब :

पीयूष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं और परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं. पीयूष के माता-पिता का कहना है कि वह परिवार का सबसे छोटा और प्यारा सदस्य था.

यह हादसा न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह के हादसों को रोकने के लिए आहर के आसपास सुरक्षा उपाय करने की मांग की है.









Post a Comment

0 Comments