पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपित विष्णु तिवारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
- दूसरी शादी से भड़की पीड़िता, थाने में दर्ज कराई शिकायत
- नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है मामला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में एक महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबानगर निवासी विष्णु तिवारी उर विष्णु राय और महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था. इस दौरान महिला ने 15 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया. इसी बीच, आरोपित ने 2 दिसंबर को किसी अन्य महिला से शादी रचा ली. जब इस बात की जानकारी पीड़िता को मिली तो उसने आरोपित के घर पहुंचकर शादी का विरोध किया. इस दौरान दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई.
पीड़िता ने घटना की जानकारी महिला थाना पुलिस को दी. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपित विष्णु तिवारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments