ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग लगने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रोक दिया गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को लगभग तीन घंटे की देरी से बांद्रा के लिए रवाना किया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
- फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से बुझाई गई आग
- तीन घंटे की देरी से फिर रवाना हुई ट्रेन, जांच जारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22972 अप) में मंगलवार देर रात अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. ट्रेन की जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग लगने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर रोक दिया गया. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को लगभग तीन घंटे की देरी से बांद्रा के लिए रवाना किया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 1:02 बजे की है, जब पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग की लपटें और धुआं देखा. उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. अगले स्टेशन डुमरांव पर ट्रेन को रोक दिया गया.
फायर ब्रिगेड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी. रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर पानी का उपयोग न करते हुए आग बुझाने के लिए एक्सटूबुशर सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया. पहले बाहर से और फिर अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया.
बड़ी दुर्घटना टलने पर राहत :
घटना के समय ट्रेन में सवार यात्रियों के चेहरों पर दहशत साफ दिखाई दे रही थी. प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया. ट्रेन को लगभग तीन घंटे की देरी के बाद पुनः रवाना किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
आग लगने के कारणों की जांच जारी :
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की सतर्कता और तेजी से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने पर विचार कर रहा है.
0 Comments