उनकी साड़ी अचानक मशीन के बेल्ट में फंस गई, जिससे वह मशीन की ओर खिंच गईं. जब तक मशीन को बंद किया जाता, निराशा देवी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
- साड़ी मशीन में फंसने से हुआ हादसा
- अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही महिला की हुई मौत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के चकिया गांव में धान कूटने के दौरान एक महिला की साड़ी मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. महिला की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की, जिसमें हादसे की पुष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार, चकिया गांव के निवासी हीरालाल सिंह की पत्नी निराशा देवी (38) अपने घर के बाहर धान कूट रही थीं. इस दौरान उनकी साड़ी अचानक मशीन के बेल्ट में फंस गई, जिससे वह मशीन की ओर खिंच गईं. जब तक मशीन को बंद किया जाता, निराशा देवी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभ में घटना को लेकर संदेह था, इसलिए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई गई. जांच में स्पष्ट हुआ कि यह एक दुर्घटना थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
0 Comments