न्यू ईयर पार्टी के विवाद में दोस्त की हत्या, तीन दिन बाद शव बरामद

इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि सर्वानंद ने गुस्से में संजय के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई.










                                           


- आरोपी ने थाना पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी
- डर के मारे मृतक का शौक छिपकर खुद फरार हो गया था हत्यारा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. तीन दिन बाद मृतक का शव उसके ही घर में बरामद हुआ. आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस के अनुसार, भरखरा गांव निवासी सर्वानंद उपाध्याय और संजय पासवान न्यू ईयर पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि सर्वानंद ने गुस्से में संजय के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद घबराए सर्वानंद ने संजय का शव कमरे में छिपा दिया और फरार हो गया. इधर, जब संजय तीन दिन तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और सर्वानंद की तलाश शुरू की.

तीन दिन बाद सर्वानंद खुद राजपुर थाना पहुंचा और संजय की हत्या की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर जाकर शव बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जांच शुरू कर दी है.

सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में हत्या की घटना सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments