मकर संक्रांति पर वितरित हुआ भगवान वामन भोग

वामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित होने वाली भगवान वामन रथयात्रा को अधिक भव्य बनाने के लिए एक संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रथयात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.












- भगवान वामन चेतना मंच की बैठक में हुए अहम निर्णय
- वामन रथयात्रा के लिए चलाया जाएगा संपर्क अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित होटल एमजी रेजीडेंसी में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंगलवार को भगवान वामन चेतना मंच की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने की, जबकि संचालन संजय कुमार ओझा ने किया. बैठक में मंच के विकास, विस्तार और भगवान वामन रथयात्रा को अधिक भव्य बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई.

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथा वाचक रणधीर ओझा और प्रेमाचार्य पीताम्बर जी महाराज मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बक्सर भगवान वामन की जन्मस्थली है, लेकिन यह नगर अभी भी उपेक्षित है. इसे धार्मिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने के लिए मंच के सभी सदस्यों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है.

वामन द्वादशी के अवसर पर आयोजित होने वाली भगवान वामन रथयात्रा को अधिक भव्य बनाने के लिए एक संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रथयात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

बैठक के दौरान मंच के सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच के विकास को लेकर कई सुझाव दिए और सदस्यों से उनके कार्यों में योगदान देने की अपील की. बैठक में यह तय किया गया कि मंच की गतिविधियों को नियमित किया जाएगा और भगवान वामन से जुड़े संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

कार्यक्रम के अंत में भगवान वामन भोग के रूप में दही-चूड़ा का प्रसाद वितरित किया गया. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान वामन के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की.

इस आयोजन में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, प्रकाश पांडेय, दयानंद उपाध्याय, प्रमोद चौबे, सरोज तिवारी, अभिषेक ओझा, कमलाकर ओझा, राहुल चौबे, तथागत हर्षवर्धन, आशुतोष चतुर्वेदी, यतींद्र चौबे, अखिलेश पांडेय, कामेश्वर पांडेय, डॉ. एसएन उपाध्याय, झुना शुक्ल, पियूष पांडेय, विजय पांडेय, सोनू तिवारी, अखिलानंद उपाध्याय, राकेश दुबे, मनोज दूबे, धनंजय मिश्र, गणेश पांडेय, हिमांशु चतुर्वेदी, राजा रमण पांडेय, धनजी पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी और शशि पांडेय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बैठक का मुख्य उद्देश्य भगवान वामन की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना और उनके संदेश को समाज में फैलाना था. श्रद्धालुओं ने इस आयोजन की सराहना की और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
                                           












Post a Comment

0 Comments