अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह पुरस्कार अन्याय प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर राहुल सिंह ने प्रदान किया.
- सेमीफाइनल में पहुंची पटना की टीम
- गाजीपुर को 74 रनों से हराया, सकीबुल को मैन ऑफ द मैच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को खेले गए मुकाबले में सकीबुल गनी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पटना ने गाजीपुर को 74 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच के मुख्य अतिथि बक्सर के आरक्षी अधीक्षक शुभम आर्य थे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को बल्ले से हिट कर मैच का शुभारंभ किया. समारोह में राष्ट्रगान और शानदार आतिशबाजी ने समां बांधा. इस आयोजन में माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर ने एक विशेष घोषणा करते हुए कहा कि बाउंड्री के बाहर खड़े दर्शक यदि कैच पकड़ते हैं तो उन्हें एक हेलमेट और 200 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे
मुख्य अतिथि के साथ डॉ. तनवीर फरीदी, दीपक सिंह, हिटलर कुशवाहा, इंद्र प्रताप सिंह, रमेश गुप्ता, डॉ. श्रवण तिवारी, झब्बू राय, सुरेश अग्रवाल, दिलीप गोड़ और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे. .
पटना की शानदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से रणजी खिलाड़ी सकीबुल गनी ने 94 रनों की उम्दा पारी खेली, जबकि मंगल महरुर ने 63, अंकुश राज ने 30 और विपिन सौरभ ने 13 रनों का योगदान दिया. गाजीपुर की ओर से अमीर और नीलोपेंडू ने दो-दो विकेट झटके, जबकि सचिन, राहुल और अमित ने एक-एक विकेट लिया.
गाजीपुर की कमजोर बल्लेबाजी
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर की टीम 20.5 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि अमित ने 43, अमन ने 25 और नीलोपेंडू एवं सुमित ने 12-12 रनों का योगदान किया. पटना की गेंदबाजी में पवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि आकाश और सकीबुल गनी ने 2-2 और अर्णव व रजनीश ने 1-1 विकेट हासिल किए.
सकीबुल गनी बने मैन ऑफ द मैच
अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह पुरस्कार अन्याय प्रोजेक्ट के प्रोपराइटर राहुल सिंह ने प्रदान किया. इस जीत के साथ पटना ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्रतियोगिता का अगला मुकाबला सोमवार को गया और पटना के बीच बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में सुबह 11 बजे खेला जाएगा.
0 Comments