सोशल मीडिया का सदुपयोग करें दुरुपयोग से बचे : कनिष्का तिवारी

युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करें और इसके दुरुपयोग से बचें. उन्होंने शारीरिक शिक्षा और खेल गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. 












                                           

  • स्वामी विवेकानंद जयंती पर बक्सर में रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
  • प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, युवाओं को दिया प्रेरणादायक संदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विराज सिंह ने की, जबकि संचालन प्रियांशु शुभम ने किया. परिषद गीत गाकर और दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नगर मंत्री अभिनंदन मिश्र ने विषय प्रवेश कराया.

महिला थाना अध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करें और इसके दुरुपयोग से बचें. उन्होंने शारीरिक शिक्षा और खेल गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. नगर अध्यक्ष प्रो. डॉ. रवि प्रभात ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राओं को शिक्षा के साथ कला और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भागीदारी करनी चाहिए.

प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित

रंगोली प्रतियोगिता में नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. नंदिता कुशवाहा दूसरे और सुप्रिया कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. मेंहदी प्रतियोगिता में तरन्नुम प्रवीन ने पहला स्थान हासिल किया. मनीषा कुमारी दूसरे और शालिनी कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने विजेताओं की घोषणा की और उन्हें पुरस्कृत किया.

प्रेरणादायक कार्यक्रम में रही बड़ी भागीदारी

कार्यक्रम में प्रांत खेलो भारत सह संयोजक अनिश तिवारी, जिला प्रमुख प्रो. भरत चौबे, अभिषेक गुप्ता, उज्ज्वल चौबे, नंदन कुमार, वंदिता कुमारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री हिमांशु कश्यप ने किया. आयोजन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में अपनाने और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने का संदेश दिया गया.












Post a Comment

0 Comments