बताया कि इस शिविर में सक्षम लोग कपड़े दान करते हैं, जबकि जरूरतमंद यहां से अपने उपयोग के वस्त्र ले जाते हैं. सुबह से ही बड़ी संख्या में जरूरतमंदों की कतारें शिविर स्थल पर देखी गईं.
- उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति
- पिछले चार वर्षों से ठंड में राहत दे रहा है अँखुआ शिविर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : हर वर्ष की भांति इस बार भी अँखुआ कपड़ा बैंक ने जाड़े के मौसम में जरूरतमंदों के लिए कपड़ा वितरण शिविर का आयोजन किया है. यह दो दिवसीय शिविर 12 और 13 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है. रविवार सुबह 10 बजे शिविर का उद्घाटन डॉ. कन्हैया मिश्रा और शिक्षाविद पुरुषोत्तम मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
शिविर में जरूरतमंदों को उनके लायक कपड़े वितरित किए गए. अँखुआ के आशुतोष दूबे ने बताया कि इस शिविर में सक्षम लोग कपड़े दान करते हैं, जबकि जरूरतमंद यहां से अपने उपयोग के वस्त्र ले जाते हैं. सुबह से ही बड़ी संख्या में जरूरतमंदों की कतारें शिविर स्थल पर देखी गईं.
संस्था के सदस्य शिवम पाठक ने बताया कि कपड़ा वितरण शिविर का आयोजन पिछले चार वर्षों से किया जा रहा है. इसके लिए दो-तीन महीने पहले से कपड़े एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरु की जाती है. उनका कहना है कि ठंड में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना कपड़ों के न रहे, यही संस्था का उद्देश्य है.
इस कार्यक्रम में अँखुआ के शिवम पाठक, राजेश कुमार, नीलेश राय, अर्जुन यादव, रोहित उपाध्याय, नित्यानंद पाठक और अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अँखुआ कपड़ा बैंक का यह प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के लिए राहत देने वाला साबित हो रहा है.
0 Comments