बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में सनातन संस्कृति प्रेमियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा.
-रामरेखा घाट पर भव्य उत्सव, सनातन संस्कृति की नई पहचान
राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे करेंगे कई घोषणाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित रामरेखा घाट पर 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर भव्य सनातन उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर सनातन प्रेमियों का जमावड़ा होगा और उन्हें सनातन संस्कृति के महत्व का अनुभव कराया जाएगा.
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि इस भव्य आयोजन में सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे भी भाग लेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान बक्सर के सनातनी गौरव को पुनः एक नई पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे.
सेना के शाहाबाद संयोजक रवि राज ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस आयोजन में सनातन संस्कृति प्रेमियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा.
यह कार्यक्रम बक्सर के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, और यह क्षेत्र के निवासियों के बीच आपसी एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश देने का भी एक अवसर होगा.
0 Comments