डांस क्लास गयी किशोरी लापता, अनहोनी की आशंका से स्वजन भयभीत

मामले की जांच शुरु करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस किशोरी के लापता होने की गहनता से जांच कर रही है और उसके बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.











                                           


- किशोरी के लापता होने से स्वजनोम में मचा हड़कंप
- परिजनों ने की पुलिस से मदद की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी 17 जनवरी 2025 को लापता हो गई है. किशोरी की माँ ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

किशोरी की मां के अनुसार, वह अपनी बड़ी बहन के साथ सुबह 9 बजे डांस क्लास जाने के लिए घर से निकली थी. डांस क्लास पहुंचने पर उसकी बड़ी बहन क्लास में चली गई, जबकि किशोरी सीढ़ियों पर रुक गई. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी.किशोरी के मोबाइल नंबर से एक अज्ञात नंबर की पहचान हुई है, जिससे वह अक्सर संपर्क करती थी.

किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी अभी 7वीं कक्षा में पढ़ाई करती है और वह नाबालिग है. परिवार को डर है कि कहीं कोई अनहोनी घटना न घट जाए. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मामले की जांच शुरु करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस किशोरी के लापता होने की गहनता से जांच कर रही है और उसके बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.








Post a Comment

0 Comments