सुभाष चंद्र बोस की कृति भारत के लिए अविस्मणीय : डॉ मनोज पांडेय

कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांतिकारी संघर्ष किया. उनका प्रसिद्ध नारा, "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा," आज भी देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है.











                                           


आजाद हिंद फौज के संस्थापक की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को किया गया स्मरण
डॉ. मनोज पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक को किया नमन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुभाष चंद्र बोस, जिन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धाओं में गिना जाता है, का जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर डॉ. पांडेय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांतिकारी संघर्ष किया. उनका प्रसिद्ध नारा, "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा," आज भी देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है.

डॉ. पांडेय ने आगे कहा कि सुभाष चंद्र बोस के प्रयासों ने भारत की एकता और अखंडता को मजबूती दी. उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना हमें जनता की सेवा के लिए ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है. बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का संदेश देते हुए डॉ. पांडेय ने जनता को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.

इस कार्यक्रम में भोला ओझा, विनय कुमार सिंह, श्रीमती सुखदा देवी, बब्बन, अजय यादव, अभिषेक पांडेय समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए और सुभाष चंद्र बोस के योगदान को नमन किया.









Post a Comment

0 Comments