राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड के लिए एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा का चयन

इस उपलब्धि पर जिले के अधिकारियों और उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है. यह उनके लिए दूसरी बार है जब उन्हें यह सम्मान मिला है. इससे पहले, 25 जनवरी 2000 को उन्हें अरेराज एसडीएम के रूप में भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था.











                                           


- अरेराज में एसडीएम रहते हुए भी वर्ष 2020 में मिला था अवार्ड
- 25 जनवरी को पटना में आयोजित कार्यक्रम में होंगे सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा को राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड - 2024 के लिए चयनित किया गया है. यह सम्मान उन्हें 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, 25 जनवरी 2025 को पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा. इस दौरान उन्हें पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.

इस पुरस्कार के तहत बेस्ट डीईओ स्पेशल अवार्ड, बेस्ट ईआरओ/एईआरओ और बेस्ट बीएलओ अवार्ड के लिए पूरे बिहार से अधिकारियों का चयन किया गया है. इन पुरस्कारों का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रियाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित करना है.

अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के इस उपलब्धि पर जिले के अधिकारियों और उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है. यह उनके लिए दूसरी बार है जब उन्हें यह सम्मान मिला है. इससे पहले, 25 जनवरी 2000 को उन्हें अरेराज एसडीएम के रूप में भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ था.

गौरतलब है कि बक्सर जिले के अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हमेशा से एक मिसाल पेश की है. इस उपलब्धि ने जिले का मान बढ़ाया है और अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है.








Post a Comment

0 Comments