बक्सर में राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर हुआ हादसा, सांसद पप्पू यादव के करीबी की दर्दनाक मौत

रात के समय धुंध के कारण तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी लोग अंदर फंस गए.











                                           

- पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी थे आर्यन, माता-पिता समेत चार घायल
- राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर हुआ दर्दनाक हादसा, सांसद ने जताया दुःख

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर कडसर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.कार चला रहे युवक की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और दो मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए. धुंध और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला. मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी निवासी बासुकी नंदन शर्मा उर्फ आर्यन के रूप में हुई है. आर्यन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी थे. उनके पिता बमबम विश्वकर्मा पूर्णिया के बनमनखी में स्थित गोरेलाल मेहता कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. वह अपने माता-पिता और मित्रों के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में स्नान के लिए जा रहे थे.

बबलू यादव को चलानी थी कार पर आर्यन स्वयं कर रहे थे ड्राइव :

हादसे के समय कार आर्यन ही चला रहे थे जबकि उन्होंने उन्होंने गाड़ी चलाने के लिए बबलू यादव नामक युवक को अपने साथ लिया था. रात के समय धुंध के कारण तेज रफ्तार कार कंटेनर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी लोग अंदर फंस गए.

टक्कर से सभी गंभीर रूप से घायल :

घायलों में आर्यन के पिता, उनकी मां और मित्र बबलू यादव व मिथिलेश राजभर शामिल हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा भेजा गया. जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश ने जहां घायलों से मुलाकात की जबकि रामगढ़ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.


पप्पू यादव का शोक संदेश :

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा:

"हमारे मजबूत साथी, परिवार के सदस्य और सोशल मीडिया प्रभारी आर्यन जी अब हमारे बीच नहीं रहे. स्तब्ध हूं, हैरान हूं. अपार दुःख हो रहा है, जिसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए आसान नहीं है. वे अपने माता-पिता को लेकर कुंभ स्नान को जा रहे थे, जिस क्रम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. यह अत्यंत पीड़ादायक है. विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं. यह मेरे लिए और पूर्णिया के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके घायल परिजनों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे. आर्यन आप जैसा कोई नहीं. सबको अकेला कर चले गए. शत शत नमन. ॐ शांति."


पुलिस कर रही जांच :

सोनवर्षा थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना में शामिल कार और कंटेनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.








Post a Comment

0 Comments