लूटपाट के दौरान छोटकी सारीमपुर निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद सलमान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी के पास से लूट का सामान और रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
- गहने और रुपये लूटने का मामला, पुलिस ने की कार्रवाई तेज
- परिजनों के विरोध के बाद एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी में देवघर से आ रहे यात्रियों के साथ गुरुवार देर रात लूटपाट की घटना सामने आई है. लूटपाट के दौरान छोटकी सारीमपुर निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद सलमान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी के पास से लूट का सामान और रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवघर निवासी रंजन कुमार अपने परिवार के साथ अयोध्या से लौट रहे थे. डीडीयू से सवारी गाड़ी पकड़कर बक्सर आ रहे रंजन और उनके परिवार पर बक्सर के समीप ट्रेन में कुछ युवकों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने पिस्तौल की बट से हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया और नकदी व गहने लूट लिए.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज :
रंजन कुमार और उनके परिजनों ने विरोध करते हुए एक आरोपी मोहम्मद सलमान को मौके पर ही पकड़ लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार के अनुसार, आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
0 Comments