धार्मिक महत्ता का उल्लेख करते हुए इसे वामन भगवान की अवतार भूमि और भगवान श्रीराम की कर्मभूमि बताया. उन्होंने बक्सर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज और अन्य विकास योजनाओं का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
- भव्य कार्यक्रम में जुटे राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां
- बक्सर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर हुई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के अंबेडकर चौक स्थित श्याम वाटिका में सनातन सांस्कृतिक परिषद द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सनातन परंपरा को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं.
अपने संबोधन में मिथिलेश तिवारी ने बक्सर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता का उल्लेख करते हुए इसे वामन भगवान की अवतार भूमि और भगवान श्रीराम की कर्मभूमि बताया. उन्होंने बक्सर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज और अन्य विकास योजनाओं का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, सुनील सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, मुखिया राजेश यादव, चुरकी पांडेय उर्फ धनंजय मिश्रा, जदयू प्रदेश प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पांडेय ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश पांडेय ने किया. इस अवसर पर नीरज पाठक, विकास विद्यार्थी, रवि मिश्रा, काकू वर्मा, अजय मानसिंहका, डॉ श्रवण तिवारी, नंदकुमार तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार और जदयू नेता प्रेम मिश्रा उर्फ भाइजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
0 Comments