क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंह ब्रदर्स की धमाकेदार जीत, जिग जैग एकेडमी को तीन विकेट से हराया

सिंह ब्रदर्स की टीम को 85 रनों का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. महज 54 रन के स्कोर पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे, जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया. जिग जैग के गेंदबाज अभिषेक कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए.











                                           


  • कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में पलटा पासा
  • अमित और अनिकेत की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने दिलाई जीत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर . आई.टी.आई. मैदान में चल रही बक्सर जिला क्रिकेट संघ की नॉक-आउट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मुकाबले में सिंह ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने जिग जैग एकेडमी को रोमांचक अंदाज में तीन विकेट से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया. मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा रहा, जहां पहले जिग जैग की टीम सिर्फ 84 रन पर सिमट गई, फिर सिंह ब्रदर्स ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट जल्दी गंवा दिए. हालांकि, कप्तान अमित सिंह और अनिकेत ने संयम से खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

पहली पारी : जिग जैग एकेडमी की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिग जैग एकेडमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. टीम के कप्तान पंकज वर्मा ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 16 और शाहबाज फरीदी ने 12 रनों का योगदान दिया. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. सिंह ब्रदर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. कप्तान अमित सिंह ने 11 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं रविंद्र ने मात्र 10 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

दूसरी पारी: संघर्ष के बाद मिली जीत 

सिंह ब्रदर्स की टीम को 85 रनों का आसान लक्ष्य मिला, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. महज 54 रन के स्कोर पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे, जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया. जिग जैग के गेंदबाज अभिषेक कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि शुभम पांडेय, शाहबाज फरीदी, अक्षय मिश्रा और अंकित साहनी ने भी एक-एक सफलता हासिल की.

ऐसे मुश्किल हालात में कप्तान अमित सिंह ने मोर्चा संभाला और अनिकेत के साथ मिलकर मैच बचाने की कोशिश की. अमित ने नाबाद 19 और अनिकेत ने 28 रनों की जुझारू पारी खेली. वहीं, हनुमान ने 15 रन बनाकर टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी.

आज भिड़ेंगी ये टीमें 

इस रोमांचक मुकाबले में बिहार स्टेट पैनल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार पांडे ने अंपायरिंग की, जबकि स्कोरर की भूमिका शशि भूषण सिंह ने निभाई. नॉक-आउट टूर्नामेंट में अब अगले मुकाबले 31 जनवरी को खेले जाएंगे. पहले मैच में वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब और फेमस क्रिकेट क्लब, डुमरांव आमने-सामने होंगे, जबकि दूसरा मुकाबला वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.












Post a Comment

0 Comments