महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

कहा कि 30 जनवरी का दिन न केवल गांधी जी को याद करने का है, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करने का भी है. उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. 












                                           

  • महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा
  • पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी जी के विचारों को किया याद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सिद्धांतों और आदर्शों को नमन किया.

डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि 30 जनवरी का दिन न केवल गांधी जी को याद करने का है, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करने का भी है. उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए स्वतंत्रता संग्राम में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. अंग्रेजों के तमाम दमनचक्र के बावजूद वे कभी विचलित नहीं हुए और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाने में सफल रहे. उन्होंने बिना हथियार उठाए ब्रिटिश शासन को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता पर आधारित था. आज के दौर में भी उनके विचार प्रासंगिक हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. गांधी जी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली स्थित बिड़ला हाउस में कर दी थी. लेकिन उनकी शिक्षाएं और विचार आज भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' का गायन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डॉ. पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी जैसे व्यक्तित्व का दोबारा जन्म लेना असंभव है. वे विश्व इतिहास के महानतम नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपने संघर्ष और त्याग से पूरी दुनिया को प्रभावित किया.

इस श्रद्धांजलि सभा में संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, अभय मिश्रा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, बबन तुरहा, दीनबंधु राय, महेंद्र चौबे, अजय राय, उपेंद्र ओझा, श्रीमती कुमकुम देवी, सुनैना देवी, संगीता देवी, मधुबाला देवी, शारदा देवी, पार्वती देवी, रविंद्र राय सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.











Post a Comment

0 Comments