कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. उनके बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं. उन्होंने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.
कमलदह पोखर में शहीद स्मारक पर अधिकारियों ने किया नमन
बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा गया
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर. बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, बक्सर के जिला समादेष्टा विनोद कुमार के नेतृत्व में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के समस्त पदाधिकारी और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर सेनानियों को नमन किया. कमलदह पोखर स्थित शहीद स्मारक के अलावा जिला समादेष्टा कार्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
कमलदह पोखर पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
शहीद दिवस के अवसर पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी और जवान कमलदह पोखर पहुंचे, जहां स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान जिला समादेष्टा विनोद कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता. उनके बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं. उन्होंने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.
कार्यालय में भी हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
कमलदह पोखर के बाद जिला समादेष्टा कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इसमें उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर वीर शहीदों को याद किया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर सत्यदेव सिंह, कंपनी कमांडर सत्येंद्र कुमार मालकर, कंपनी कमांडर हरेदर सिंह, चालक मनोज कुमार, सिपाही इंद्रन कुमार, कौशल कुमार, गिरीहरक्षक मनोज कुमार सिंह, विश्वामित्र कुशवाहा, श्रद्धानंद यादव, ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार, बिट्टू कुमार, संजीत तिवारी, रामप्रवेश सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद उस्मान अंसारी, सुरेश सिंह, रंजीत कुमार, शशि भूषण ठाकुर, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, गुड्डू कुमार, अनिल कुमार, प्रभाकर कुमार, सुजीत कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, अंबुज कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, अरविंद कुमार, जितेंद्र पासवान, विजय कुमार, शिव शंकर सिंह, प्रमोद कुमार, नागेंद्र कुमार, मनीष कुमार, नागेश्वर सिंह, उमेश कुमार, रामेश्वर सिंह, रवींद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे.
शहीदों को याद कर लिया संकल्प
इस दौरान सभी उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्र की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
0 Comments