बालू ट्रकों पर रोक : नगर में यातायात व्यवस्था हुई सुचारु, नागरिकों ने जताया आभार, दिए सुझाव

नगर वासियों ने भी इसके लिए प्रशासन का आभार जताया, हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रशासन कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे कि राष्ट्रीय राजमार्ग-922 तथा चौसा के आगे भी सड़क जाम से मुक्ति मिल सके. जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी कोई परेशानी न हो.
एनएच-922 पर एक लेन जाम, दूसरे लेन से आवाजाही जारी











                                           
जाम मुक्त अंबेडकर चौक
  • नागरिकों ने प्रशासन का जताया आभार, दिए कई अन्य सुझाव
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने भी कहा - व्यवस्था बिगड़ने की अनुमति किसी को नहीं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व नगर में लगे भीषण जाम पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया और नगर में बालू के ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिए एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया, जिसके बाद से मुफस्सिल, इटाढ़ी तथा औद्योगिक थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र से बड़े वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया. इस वजह से नगर पूरी तरह जाम मुक्त रहा, जिसके कारण मौनी अमावस्या के दिन दूर-दराज से गंगा स्नान करने पहुंचे लोगों को काफी सहूलियत हुई. नगर वासियों ने भी इसके लिए प्रशासन का आभार जताया, हालांकि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रशासन कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे कि राष्ट्रीय राजमार्ग-922 तथा चौसा के आगे भी सड़क जाम से मुक्ति मिल सके. जिससे कि बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी कोई परेशानी न हो.

दलसागर से गोलम्बर तक फ्लाई ओवर का हो निर्माण

जिला उद्यमी संघ के अध्यक्ष बृज किशोर सिंह का कहना है कि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अनुमंडल प्रशासन बधाई का पात्र है, लेकिन व्यावसायिक वाहनों को रोकने से औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. घंटों तक फंसे रहने के कारण कच्चा माल समय से नहीं आ पाता, अथवा उत्पादित माल भी समय से नहीं भेज पाते. ऐसे में दलसागर से गोलंबर तक फ्लाई ओवर बनाना ही इस जाम से मुक्ति दिलाने का एकमात्र रास्ता है.

बृजकिशोर सिंह

मनमाने आदेश दे रहा प्रशासन

रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि जाम के बहाने प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है. बिना नागरिकों से बातचीत किए मनमाने आदेश जारी कर दिए जा रहे हैं. बालू ट्रकों को रोका जाना अत्यंत आवश्यक है, लेकिन दूसरे वाहनों के लिए भी वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे कि वे सुगमता पूर्वक नगर में आ सकें. बड़े स्कूल वाहनों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए, उनके स्थान पर केवल छोटे स्कूल वाहनों को नगर में प्रवेश मिले.

डॉ श्रवण कुमार तिवारी

जाम से परेशान लोगों को मिली राहत

जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अशोक सर्राफ का कहना है कि कुछ दिनों से नगर में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान थे. ऐसे में नगरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन का आभार है, लेकिन कुछ ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए जिससे कि व्यवसायियों का हित भी प्रभावित न हो.

ट्रकों के लिए बने बाइपास, फोरलेन पर नहीं किया जाए ठहराव

व्यवसायी दौलत चंद गुप्ता बताते हैं कि हाल ही में वह पटना से बक्सर आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि पटना-बक्सर फोरलेन पर एक लेन में ट्रकों को खड़ा किया गया है. दूसरे लेन से दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन हो रहा है, जिससे कि दुर्घटना का खतरा बना है. ऐसे में यदि बालू ट्रकों को नगर में प्रवेश नहीं मिल रहा तो उनके लिए कोई ऐसी बाइपास सड़क बने, जिससे कि वे सीधे अपने गंतव्य की ओर निकल जाएं.

दौलत चंद गुप्ता

कहते हैं अधिकारी:

व्यवसायियों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा. मौनी अमावस्या के लिए ट्रकों को एनएच पर रोका गया था, जो गुरुवार से रवाना होने लगे, हालांकि, बालू लदे ट्रकों को केवल टोल टैक्स बचाने की कीमत पर नगर की यातायात व्यवस्था बिगड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

धीरेन्द्र कुमार मिश्रा
एसडीएम, बक्सर













Post a Comment

0 Comments