इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधियन स्टडीज की राष्ट्रीय कार्य परिषद में डॉ. स्नेहाशीष वर्धन का चयन

स्नेहाशीष वर्धन को 2025-27 के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय कार्यपरिषद का सदस्य नियुक्त किया गया. यह चयन राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें डॉ. वर्धन को दो वर्षों तक इस पद का दायित्व सौंपा गया.

अधिवेशन में मौजूद डॉ स्नेहाशीष व अन्य
 











                                           


राष्ट्रीय अधिवेशन में चयन, गांधीवादी विचारधारा पर शोध पत्र का वाचन

बक्सर निवासी मीडिया प्राध्यापक को दो वर्षों के लिए मिली जिम्मेदारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधियन स्टडीज के 45वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बक्सर निवासी एवं मीडिया प्राध्यापक डॉ. स्नेहाशीष वर्धन को 2025-27 के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय कार्यपरिषद का सदस्य नियुक्त किया गया. यह चयन राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें डॉ. वर्धन को दो वर्षों तक इस पद का दायित्व सौंपा गया.

डॉ. स्नेहाशीष वर्धन ने बताया कि अधिवेशन में 20 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें वे लाइफ टाइम सदस्य के रूप में शामिल हुए. इसी क्रम में उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया. उन्होंने अधिवेशन सह राष्ट्रीय संगोष्ठी में "गांधी की पत्रकारिता और वर्तमान दौर में उसकी प्रासंगिकता" विषयक सत्र की सह-अध्यक्षता की. इस सत्र में अध्यक्षता प्रो. आतिश पराशर और सह-अध्यक्षता डॉ. दानिश खान ने की. डॉ. वर्धन ने "आइडियोलॉजिकल पाराडाइम शिफ्ट ऑफ इंडियन नेशनल कांग्रेस: ए कम्परेटिव एनालिसिस ऑफ द प्री एंड पोस्ट गांधियन एरा" विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किया.

राष्ट्रीय अधिवेशन में इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधियन स्टडीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शोध संगोष्ठी के निदेशक प्रो. मो. फरियाद ने डॉ. स्नेहाशीष वर्धन को राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया. इस दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से उनकी उम्मीदवारी को स्वीकार किया.

डॉ. स्नेहाशीष वर्धन वर्तमान में मीडिया अध्यापक एवं बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं. उनके इस चयन से जिले में हर्ष का माहौल है.












Post a Comment

0 Comments