पूर्व कर्मचारी ने व्यवसायी के चालीस लाख चुराए, साथी के साथ मिलकर खरीद ली स्कॉर्पियो और बुलेट ..

एक पूर्व कर्मचारी के द्वारा ही शटर की गुम हुई चाबी का इस्तेमाल कर रात के समय दुकान में प्रवेश किया गया और गल्ले से नियमित रूप से नकदी निकाली जाती रही. पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.  

थाने के सामने खड़ी बरामद स्कॉर्पियो






                                         




- रेडीमेड कपड़ा दुकान से 40 लाख रुपये की शातिराना चोरी, पूर्व कर्मचारी के जरिए रची गई साजिश
- मामले में साथी संग गिरफ्तार हुआ दुकानदार का पूर्व कर्मचारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड स्थित पुरानी कचहरी के सामने एक होलसेल रेडीमेड कपड़ा दुकान से कई महीनों तक योजनाबद्ध तरीके से करीब 40 लाख रुपये की चोरी की गई. दुकान के एक पूर्व कर्मचारी के द्वारा ही शटर की गुम हुई चाबी का इस्तेमाल कर रात के समय दुकान में प्रवेश किया गया और गल्ले से नियमित रूप से नकदी निकाली जाती रही. पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. साथ ही आरोपी तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार करते हुए चोरी के पैसों से खरीदी गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है.

पीड़ित अरविन्द कुमार जायसवाल, पिता लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल, नालबंद टोली वार्ड संख्या 17 थाना नगर बक्सर के निवासी हैं. वह रेडीमेड कपड़ों के थोक व्यापारी हैं और उनकी तीन मंजिला दुकान पीपरपांती रोड पुरानी कचहरी के सामने वाली गली में स्थित है. दुकान का संचालन उनके छोटे भाई बंटी जायसवाल और पुत्र अभिषेक जायसवाल के साथ किया जाता है. प्रत्येक तिमाही और सीजन समाप्त होने पर बिक्री, नकदी और लेन-देन का क्लोजिंग किया जाता है.

21.01.2026 को जाड़े के सीजन की बिक्री का हिसाब करने के दौरान दुकान के गल्ले में रखे 2 लाख 77 हजार रुपये में से करीब एक लाख रुपये गायब पाए गए. इसके बाद पूरे सीजन का विस्तृत हिसाब किया गया, जिसमें 35 से 40 लाख रुपये की भारी कमी सामने आई. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि दुकान में कहीं भी ताला या शटर टूटा नहीं था, जिससे चोरी के शातिराना और योजनाबद्ध तरीके से किए जाने की पुष्टि हुई.

पीड़ित के अनुसार दुकान में प्रवेश के चार दरवाजे हैं, जिनमें से एक शटर की चाबी दीपावली पूजा के दौरान गायब हो गई थी. उसी चाबी के जरिए बीते कई महीनों से नियमित रूप से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. पड़ोसी आभूषण दुकान कल्याण ज्वेलर्स के सीसीटीवी फुटेज में 16.01.2026 और 21.01.2026 की रात करीब 3:40 बजे एक व्यक्ति को दुकान में घुसते और सुबह करीब 4:28 बजे निकलते हुए देखा गया.

शॉर्ट सर्किट की आशंका के कारण रात में दुकान की बिजली बंद रहने से अंदर लगे कैमरे काम नहीं कर रहे थे. इसके बाद 21 जनवरी की रात से इन्वर्टर के सहारे सीसीटीवी कैमरे चालू कर निगरानी शुरू की गई. इसी दौरान 25.01.2026 की सुबह करीब 4:56 बजे दुकान के सीसीटीवी फुटेज में हॉस्पिटल रोड, चित्रगुप्त मंदिर के समीप निवासी सुनील प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, जो कि पीड़ित का पूर्व कर्मचारी है, शटर खोलकर दुकान में प्रवेश करते हुए देखा गया. करीब 5:00 बजे वह गल्ले के पास पहुंचा, लेकिन कैमरा चालू देख घबराकर उसी रास्ते से वापस निकल गया.

आलोक मिश्र के इशारे पर की चोरी, खरीदी गई स्कॉर्पियो और बुलेट, घर भी बनवाया 

मामले में पुलिस गिरफ्त में अमन ने स्वीकार किया कि सिविल लाइंस निवासी आलोक मिश्र इस पूरी चोरी की घटना का मास्टरमाइंड है. आलोक मिश्र के इशारे पर ही अमन कुमार द्वारा चोरी की गई. उसने यह भी बताया कि चोरी की रकम से स्कॉर्पियो वाहन और बुलेट बाइक खरीदी गई, जबकि उसी पैसे से आलोक के घर निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान आलोक मिश्र के घर से तकरीबन 2 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को बरामद कर लिया है. साथ ही छापेमारी में आलोक मिश्र के घर से नगद राशि भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है.






Post a Comment

0 Comments