बक्सर में हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस, व्यापारिक, औद्योगिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थानों में मनाया गया राष्ट्रीय पर्व ..

विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया. सभी जगह संविधान के प्रति सम्मान, देश की एकता-अखंडता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया गया.







                                         



  • रोटरी बक्सर से लेकर तमाम संस्थानों में फहराया गया तिरंगा
  • संविधान, एकता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ गूंजे देशभक्ति के स्वर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर जिले में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया. सभी जगह संविधान के प्रति सम्मान, देश की एकता-अखंडता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया गया.

सबसे पहले रोटरी बक्सर द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस रोटरी भवन में ऐतिहासिक रूप से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने की. इस अवसर पर सचिव एस. एम. साहिल, पी. डी. जी. डॉ सी. एम. सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ, आशीष, अनिल कृष्णन सिंह, सतेंद्द सिंह, मीना जी, निर्मल सिंह, राजेश कुमार, सुजीत, मनोज कुमार, प्रदीप जैस्वाल, सागर, आकाश गोयल, अमरनाथ, अनिल मनसिंहक, बबलू, ज्योति जोशी, मनीष, मंजेश, मीना, राजकुमार, प्रभुनाथ, रवि, निर्मल, सौरभ तिवारी, सुनील कुमार चौबे, तुन्नु जी, विनय कुमार सहित सभी सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान रोटरी सहेली से कोर्स पूरा करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इसी दिन रोटरी और रोट्रैक्ट के बीच क्रिकेट मैच का भी भव्य आयोजन किया गया, जिसे लेकर सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया.

वहीं साबित खिदमत हॉस्पिटल एवं मानवाधिकार कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया. मौके पर डॉ दिलशाद ख्वाजा, लव कुमार, अरुण कुमार, डॉ खालिद, अधिवक्ता हामिद रज़ा, नसीम, प्रदीप कुमार सहित चिनिमिल क्षेत्र के कई नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने संविधान के आदर्शों पर चलने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया.

एसटीपीएल परियोजना, चौसा (बक्सर) परिसर में भी 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय वातावरण में मनाया गया. प्रातः 10:15 बजे परियोजना प्रमुख पुलक कुमार मुखोपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ. अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रमिकों की बड़ी भागीदारी रही. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम को यादगार बनाया. अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में भी 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. विद्यालय परिसर में प्राचार्य समीक्षा तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया. प्राचार्य समीक्षा तिवारी ने अपने संबोधन में छात्रों और उपस्थित कर्मियों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए संविधान के प्रति सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का संदेश दिया.

हेरिटेज स्कूल, अर्जुनपुर, बक्सर (+2 स्तरीय) में भी 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा शहीदों के तैलचित्र एवं संस्थापक स्व. दिलीप कुमार पाठक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक द्वारा ध्वजारोहण किया गया. निदेशक डॉ प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या डॉ सुषमा कुमारी ने संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. छात्रों ने गीत, नृत्य और भाषणों से वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम का संचालन दक्ष पाठक और शिवानी पाण्डेय ने किया.

गणतंत्र दिवस पर बक्सर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सत्यदेव मिल के प्रांगण में अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया. उपस्थित सदस्यों ने भारत की अखंडता की रक्षा और देश में शांति एवं अमन बनाए रखने की शपथ ली. अध्यक्ष ने कहा कि देश की प्रगति व्यवसायियों और उद्योगपतियों के आर्थिक सहयोग के बिना संभव नहीं है. कार्यक्रम में सचिव दौलत चंद गुप्ता, नन्दलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, दीपक अग्रवाल, विनय कुमार, अशोक श्रॉफ, मनोज वर्मा, मंजेश केसरी, राजेश केशरी, अमर कश्यकार, अजय मानसिंहका, बृजकिशोर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा फरीदी, अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, नप के पूर्व वार्ड पार्षद नियामतुल्लाह फरीदी, भाजपा नेत्री मीना सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा और सामाजिक दायित्वों को लेकर रेडक्रॉस की भूमिका पर भी चर्चा की गई.

जिला उद्यमी संघ में अध्यक्ष बृज किशोर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया. उन्होंने कहा कि उद्यमी देश की आर्थिक रीढ़ हैं और स्थानीय उद्योगों के सशक्त होने से ही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा होगा.

मां शिवरात्रि अस्पताल परिसर में प्रसिद्ध दंत चिकित्सक एवं अस्पताल के निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए समाज के प्रति निरंतर सेवा का संदेश दिया. निदेशक ने कहा कि जल्द ही विभिन्न पंचायतों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जहां चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ दवाओं का भी वितरण होगा. कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे.

इस प्रकार बक्सर जिले में गणतंत्र दिवस 2026 विभिन्न संस्थानों की सक्रिय सहभागिता, देशभक्ति और संविधान के प्रति सम्मान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 








Post a Comment

0 Comments