देशभक्ति के माहौल में आयोजित इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा. सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने चौकों-छक्कों और विकेटों पर तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
- रोटरी–रोट्रैक्ट के बीच फैंसी मुकाबला, दर्शकों से गुलजार रहा मैदान
- राहुल जायसवाल बने हीरो, मैन ऑफ द मैच का खिताब किया अपने नाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक किला मैदान खेल और उत्साह का गवाह बना, जब रोटरी क्लब बक्सर और रोट्रैक्ट क्लब बक्सर के बीच फैंसी एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया. देशभक्ति के माहौल में आयोजित इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा. सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने चौकों-छक्कों और विकेटों पर तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
मैच में रोटरी क्लब की कमान अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम के हाथों में थी, जबकि रोट्रैकक्ट क्लब का नेतृत्व सोनू वर्मा ने किया. टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोटरी टीम की शुरुआत विनय कुमार ने सधे हुए अंदाज में की. कप्तान डॉ. दिलशाद आलम ने भी टीम के स्कोर को मजबूती दी, वहीं राजकुमार ने लगभग 12 रन जोड़कर योगदान दिया. निर्धारित ओवरों में रोटरी क्लब की टीम 101 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोट्रैक्ट क्लब की टीम ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. टीम की जीत के सूत्रधार राहुल जायसवाल रहे, जिन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. रोट्रैक्ट टीम में कप्तान सोनू वर्मा, उपकप्तान सुजीत गुप्ता के साथ सागर वर्मा, प्रीतम वर्मा, प्रिंस जायसवाल, राज गुप्ता, वेद प्रकाश, अमित वर्मा, राजू वर्मा और राहुल गुप्ता शामिल रहे.
मैच के मुख्य अतिथि पूर्व डीजी डॉ. सीएम सिंह और प्रदीप जायसवाल रहे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन दोनों टीमों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया, वह सराहनीय है. अंपायर की जिम्मेदारी पंकज वर्मा और कन्हैया यादव ने निभाई, जबकि पूरे मैच की कमेंट्री निक्की जायसवाल ने की. वहीं रोहित सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए पूरे प्लेइंग किट के लिए आयोजकों ने उनका आभार व्यक्त किया.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments