तनिष्क में सोने और हीरे के गहनों पर खास ऑफर शुरु

हीरे के गहनों पर 25% तक की छूट ग्राहकों को और भी आकर्षित कर रही है. यह ऑफर गहनों की खरीदारी को न केवल सस्ता बल्कि बेहद किफायती बना रहा है. खास बात यह है कि ग्राहक किसी भी ज्वेलर्स से खरीदे गए पुराने सोने को लेकर आएं, उन्हें 100% एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है.











                                           

- प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपये की छूट के साथ मेकिंग चार्ज पर भी राहत
- पुराने गहनों पर 100% एक्सचेंज वैल्यू का लाभ उपलब्ध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क स्टोर में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की पेशकश की गई है. सोने और हीरे के गहनों पर विशेष छूट के साथ पुराने गहनों को बदलने का मौका भी दिया जा रहा है. इस फेस्टिव ऑफर के तहत सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए की छूट और मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दी जा रही है.

हीरे के गहनों पर 25% तक की छूट ग्राहकों को और भी आकर्षित कर रही है. यह ऑफर गहनों की खरीदारी को न केवल सस्ता बल्कि बेहद किफायती बना रहा है. खास बात यह है कि ग्राहक किसी भी ज्वेलर्स से खरीदे गए पुराने सोने को लेकर आएं, उन्हें 100% एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है.

नियम और शर्तें लागू :

तनिष्क स्टोर के मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने बताया कि यह ऑफर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है. उन्होंने कहा कि तनिष्क अपने ग्राहकों को पारदर्शी सेवाएं और उच्च गुणवत्ता वाले गहने प्रदान करता है. इस खास ऑफर में गहनों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है, जिसमें मिनिमलिस्टिक डिजाइन से लेकर भव्य आभूषण तक शामिल हैं.

गौरतलब है कि यह ऑफर नियम और शर्तों के तहत लागू है. ऐसे में ग्राहक जल्द से जल्द तनिष्क स्टोर का दौरा कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. गुणवत्ता और भरोसे के साथ यह तनिष्क का प्रयास है कि हर खास पल को और भी अनमोल बनाया जा सके.








Post a Comment

0 Comments