स्वतंत्रता सेनानी सोमेश्वर नाथ सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही, डॉ. अतुल मल्होत्रा द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण, शुगर और बीपी जांच की गई. न्यूट्रिशन हेल्थ केयर द्वारा वजन घटाने-बढ़ाने की जांच भी उपलब्ध कराई गई. 
कम्बल बांटते  लोग











                                           


- सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण, निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच
- सामाजिक कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे स्वर्गीय सिन्हा 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के सोहनी पट्टी स्थित महिपाल पोखरा के समीप हनुमान मंदिर के सामने ग्राम सुधार समिति के कार्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व उपमुख्य पार्षद स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा की 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिंह उर्फ गुरु लाल ने किया.

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही, डॉ. अतुल मल्होत्रा द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण, शुगर और बीपी जांच की गई. न्यूट्रिशन हेल्थ केयर द्वारा वजन घटाने-बढ़ाने की जांच भी उपलब्ध कराई गई. उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सिन्हा जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सामाजिक कार्यों को युगों तक याद रखने की बात कही.

मौके पर उपस्थित डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. मेजर पी.के. पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, डॉ. सुधीर कुमार सिन्हा, सतीश सिन्हा, सुजीत सिन्हा, अधिवक्ता सुरेश लाल, पंकज जी, नीलम श्रीवास्तव, सुनीता देवी, शशि लाल, अमर नाथ जायसवाल, विमल लाल, मनोज तिवारी, राम जी राय, अजय पाठक, संतोष चौबे, आदर्श सिन्हा, राम जी लाल, सत्यराज सिन्हा, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, प्रदीप दुबे, मिंटू पाण्डेय, रवि पांडे, अश्वनी राय सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय सिन्हा को श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और सामाजिक योगदान को अनुसरणीय बताया.








Post a Comment

0 Comments