जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके साथ मारपीट की गई। 10 दिसंबर 2024 की रात पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान पुलिस को डायल-112 नंबर पर कॉल करने पर थाने ले जाया गया, लेकिन समझाइश के बाद घर भेज दिया गया.
- ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी का आरोप
- पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज कराई शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर मारपीट किए जाने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि पति, सास और ससुर मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. पति के अवैध संबंधों पर सवाल उठाने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 13 दिसंबर 2022 को बक्सर के पी.पी. रोड निवासी सागर कुमार से हुई थी। शादी के समय उसके पिता ने 2.5 लाख रुपये नकद, 2 लाख रुपये का सामान और 40 हजार रुपये की सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप दी थी। इसके बावजूद, ससुराल वाले 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. सास बिना देवी और ससुर कमलेश कुमार उसे धमकी देते हैं कि यदि वह दहेज नहीं लाई, तो उसे जिंदा जला देंगे.
अवैध संबंधों के विरोध पर घर से निकाला :
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सागर कुमार अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखता है. जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो उसके साथ मारपीट की गई। 10 दिसंबर 2024 की रात पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान पुलिस को डायल-112 नंबर पर कॉल करने पर थाने ले जाया गया, लेकिन समझाइश के बाद घर भेज दिया गया.
गला दबाकर जान से मारने की कोशिश :
पीड़िता ने बताया कि 9 जनवरी 2025 को सुबह पति ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. मारपीट के दौरान उसका मुंह फट गया और काफी खून बहने से उसे सदर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा. इस घटना की मेडिकल रिपोर्ट भी उसके पास है.
महिला ने महिला थाना में पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. महिला थानाध्यक्षा कनिष्का तिवारी ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
0 Comments