उसकी दो छोटी बच्चियां हैं, जिनमें एक चार साल की और दूसरी तीन साल की है. सद्दाम अपनी पत्नी राफिया को शिक्षिका बनाना चाहता था और शादी के बाद भी उसकी पढ़ाई जारी रखी. पत्नी की परीक्षा के दिन ही यह दुखद घटना हो गई.
- पत्नी का मोबाइल देने जा रहे युवक की सड़क पर मौत
- तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कैमूर मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र के रोहिनीभान गांव के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मैकेनिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान खरपुरा गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन (25 वर्ष) के रूप में हुई. वह अपनी पत्नी का मोबाइल देने के लिए बक्सर जा रहा था. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बक्सर-कैमूर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सद्दाम की पत्नी राफिया ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने आरा जा रही थी. बस में बैठने के बाद उसे पता चला कि उसका मोबाइल घर पर छूट गया है. सद्दाम पत्नी का मोबाइल लेकर जल्दबाजी में बाइक से बक्सर की ओर निकला. रास्ते में रोहिनीभान के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया.
ग्रामीणों का आक्रोश और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आकर बक्सर-कैमूर स्टेट हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. सूचना पर राजपुर और मुफस्सिल थाना की पुलिस, चौसा के बीडीओ अशोक कुमार और जिला परिषद सदस्य मौके पर पहुंचे. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
मोहम्मद सद्दाम पेशे से डायनेमो मिस्त्री था और अपने परिवार की जीविका चलाता था. उसकी दो छोटी बच्चियां हैं, जिनमें एक चार साल की और दूसरी तीन साल की है. सद्दाम अपनी पत्नी राफिया को शिक्षिका बनाना चाहता था और शादी के बाद भी उसकी पढ़ाई जारी रखी. पत्नी की परीक्षा के दिन ही यह दुखद घटना हो गई.
0 Comments