भगवान शंकर को समर्पित भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से इस कार्यक्रम में भाग लिया. आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वरों से माहौल को भक्तिमय बना दिया.
- सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक – डॉ. श्रवण कुमार तिवारी
- जदयू नेता संजय सिंह ने कहा – भक्ति और संस्कृति के मेल से समाज को मिलता है संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय पातालेश्वर नाथ मंदिर में चैता गायन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भगवान शंकर को समर्पित भजन और भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से इस कार्यक्रम में भाग लिया. आयोजन में स्थानीय कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वरों से माहौल को भक्तिमय बना दिया.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी और जदयू नेता संजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं और इस तरह के आयोजनों को सनातन संस्कृति के संरक्षण का अहम हिस्सा बताया.
सामाजिक समरसता का प्रतीक बना आयोजन
इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में समरसता का संदेश जाता है। उन्होंने कहा, "सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। यह आयोजन लोगों को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का कार्य करता है."
जदयू नेता संजय सिंह ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भक्ति और संस्कृति के इस समागम से समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, "भगवान शंकर की आराधना में आयोजित यह चैता गायन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक शांति प्रदान करने वाला है."
कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, वार्ड पार्षद शशि गुप्ता, जदयू नेता कमलेश कुमार सिंह, राजन तिवारी, गिट्टू तिवारी, अजय मानसिंहका और पंकज ठाकुर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे. सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की और इसे वार्षिक रूप से आयोजित करने का सुझाव दिया.
मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी इस अनूठे आयोजन का भरपूर आनंद लिया और भजन-कीर्तन में भाग लिया।. पातालेश्वर नाथ मंदिर में इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आस्था और आध्यात्मिकता को बढ़ावा मिलता है.
वीडियो :
0 Comments