कहा कि बक्सर जिले में 17 मार्च को जिला स्थापना दिवस से लेकर 22 मार्च को बिहार दिवस तक पूरा माहौल त्यौहार जैसा रहता है. यह बिहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समृद्धि का प्रतीक है, जिसे हमें पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाना चाहिए.
- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
- जिलाधिकारी ने की जल संरक्षण और विकास में जनभागीदारी की अपील की
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार के 113वें स्थापना दिवस के अवसर पर बक्सर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर भवन में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस हम सभी के लिए गर्व और उत्सव का अवसर है. उन्होंने कहा, "बिहार की यह धरती लोकतंत्र की जननी है, जिसने ज्ञान, अहिंसा और करुणा का संदेश पूरी दुनिया को दिया है. नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों की विरासत, चाणक्य की नीति, महात्मा बुद्ध और महावीर के संदेश, आर्यभट्ट की गणितीय खोजें तथा गुरु गोविंद सिंह की वीरता बिहार की महानता को दर्शाती हैं." उन्होंने सभी से नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की.
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर जिले में 17 मार्च को जिला स्थापना दिवस से लेकर 22 मार्च को बिहार दिवस तक पूरा माहौल त्यौहार जैसा रहता है. यह बिहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समृद्धि का प्रतीक है, जिसे हमें पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाना चाहिए.
हर क्षेत्र में बिहार की प्रगति
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि तथा ग्रामीण एवं शहरी विकास के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. जीविका परियोजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं. स्टार्टअप और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बक्सर जिले में भी उद्योगों की स्थापना की जा रही है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं.
खेलकूद से लेकर गंगा आरती तक कार्यक्रमों की धूम
- बिहार दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए:
- प्रातः 07:00 बजे खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई.
- पूर्वाह्न 10:00 बजे अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता हुई.
- संध्या 07:00 बजे रामरेखा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया.
इसके अलावा नगर भवन में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं. इनमें सृष्टि द्वारा एकल नृत्य, आशीष पांडे, भावना पांडे, ओमकार, पूनम यादव, विनय मिश्रा, जितेंद्र कुमार और धीरज पांडेय द्वारा एकल गायन, शैलेंद्र एवं अनुराधा द्वारा कथक नृत्य, रविरंजन चौबे के नेतृत्व में समूह गायन, अभिषेक द्वारा बांसुरी वादन तथा हीरो जैक्सन द्वारा समूह नृत्य शामिल था.
जल संरक्षण का संदेश
इस मौके पर जिलाधिकारी ने विश्व जल दिवस (22 मार्च) के अवसर पर जिलेवासियों से जल संरक्षण की अपील की. उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है और हमें इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए. जल बचाने की दिशा में छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं.
नए बिहार के निर्माण में योगदान की अपील
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से बिहार के विकास और प्रगति में सक्रिय योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा, "नए भारत के निर्माण में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका है. हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजते हुए आधुनिक विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए."
0 Comments