घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
- व्हाट्सएप कॉल से मांगी गई रकम, पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल
- जांच में जुटी टाउन थाना पुलिस, अन्य की संलिप्तता तलाश रही टीम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के एक होटल व्यवसायी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, डुमरांव अनुमंडल के कसियां गांव निवासी हेमंत सिंह होटल और अन्य व्यवसायों से जुड़े हैं. गुरुवार की सुबह उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने रंगदारी की मांग की और कहा कि रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस धमकी के बाद व्यवसायी ने बिना देरी किए टाउन थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी.
पुलिस ने केस दर्ज करते ही कार्रवाई तेज कर दी और कसियां गांव के ही कृष्ण मुरारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पाया गया कि धमकी भरा कॉल उसी के मोबाइल से किया गया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर मोबाइल जब्त कर लिया, जिसकी तकनीकी जांच की जा रही है.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल एक आरोपी को जेल भेजा गया है, लेकिन मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
0 Comments