इसकी बनावट पहले प्रस्तुत विडा वी वन मॉडल से मिलती-जुलती है, लेकिन इसके आगे और बगल के हिस्सों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. इसमें नया "विडा-वी टू" का चिह्न लगाया गया है तथा मोड़ संकेतक (इंडिकेटर) को भी नए रूप में प्रस्तुत किया गया है.
- एक बार पूर्ण रूप से चार्ज होने पर 165 किलोमीटर तक चलने का दावा
- तीन प्रकार और अनेक रंग विकल्पों में बाजार में प्रस्तुत किया गया स्कूटर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर नगर के रेलवे स्टेशन रोड में महाराज पेट्रोल पंप के सामने स्थित हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत विक्रेता मखन भोग हीरो शोरूम में शुक्रवार को विद्युत चालित दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक और नया अध्याय जोड़ते हुए विडा-वी टू नामक स्कूटर का शुभारंभ किया गया. विडा-वी टू को तीन प्रकारों – वी टू लाइट, वी टू प्लस और वी टू प्रो में प्रस्तुत किया गया है. इनका मूल्य क्रमशः 96,000 रुपये, 1,15,000 रुपये और 1,35,000 रुपये (शोरूम कीमत) निर्धारित है. यह स्कूटर आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. ये रंग हैं: मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे, ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड, सफ़ेद, मैट नेक्सस ब्लू, नारंगी और काला.
जानकारी देते हुए विक्रेता संचालक सौरभ पाहवा ने बताया कि विडा-वी टू का निर्माण आधुनिक तकनीक और उपभोक्ता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसकी बनावट पहले प्रस्तुत विडा वी वन मॉडल से मिलती-जुलती है, लेकिन इसके आगे और बगल के हिस्सों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. इसमें नया "विडा-वी टू" का चिह्न लगाया गया है तथा मोड़ संकेतक (इंडिकेटर) को भी नए रूप में प्रस्तुत किया गया है.
विडा-वी टू की शक्ति और क्षमता की बात करें तो इसमें हटाई जा सकने वाली आईपी67 प्रमाणित बैटरी लगाई गई है. वी टू लाइट में 2.2 किलोवॉट-घंटा, वी टू प्लस में 3.44 किलोवॉट-घंटा और वी टू प्रो में 3.94 किलोवॉट-घंटा की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार पूर्ण रूप से चार्ज होने पर अधिकतम 165 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह स्कूटर 6 किलोवॉट की उच्चतम शक्ति और 25 न्यूटन मीटर का अधिकतम बल उत्पन्न करता है. विडा-वी टू केवल 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर सकता है और इसकी अधिकतम चाल 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
इस स्कूटर की कीमत, विशेषताएँ और तकनीकी दक्षता को देखते हुए यह उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक और पर्यावरण अनुकूल विकल्प बनकर उभर रहा है. विडा-वी टू के शुभारंभ से बक्सर में विद्युत वाहनों के प्रति जागरूकता और रुचि दोनों में वृद्धि हुई है.
0 Comments