अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें अग्निकांड की घटनाओं से निपटने के लिए अब तक की सबसे तेज और चौकस व्यवस्था को सामने लाया गया.
– डीएम अंशुल अग्रवाल ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत दी सख्त चेतावनी
– खेतों से लेकर बाजार तक, हर क्षेत्र में सक्रिय किए गए फायर अलर्ट सिस्टम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ‘अब आग नहीं बनेगी हादसा’—बक्सर प्रशासन ने इस संदेश के साथ पूरे जिले को फायर अलर्ट मोड पर ला दिया है. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें अग्निकांड की घटनाओं से निपटने के लिए अब तक की सबसे तेज और चौकस व्यवस्था को सामने लाया गया.
गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ऑडियो-वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से लोगों को अग्नि सुरक्षा के उपाय बताए गए. डीएम ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक चल रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजन को जागरूक किया जा रहा है.
पराली जलाने पर सीधे कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि खेतों में पराली जलाना अग्निकांड की प्रमुख वजह बनता जा रहा है. ऐसे किसानों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें पीएम किसान योजना सहित अन्य सरकारी लाभों से वंचित किया जाएगा.
बक्सर में मजबूत अग्निशमन व्यवस्था
बक्सर जिले में इस समय 3 फायर टेंडर और 10 मिस्ट टेंडर सक्रिय हैं. फायर टेंडर ऊंची इमारतों में आग बुझाने के लिए उपयोगी हैं, वहीं मिस्ट टेंडर तंग गलियों व छोटी घटनाओं में कारगर साबित हो रहे हैं. 2 फायर टेंडर बक्सर सदर में और 1 डुमरांव अनुमंडल में कार्यरत है.
रेलवे स्टेशन पर बची बड़ी दुर्घटना
17 अप्रैल को बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग को दमकल टीम ने तत्परता से बुझाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
QRT टीम की तैनाती से मिलेगी त्वरित राहत
प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी मंजीत सिंह एवं प्रभारी सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह के नेतृत्व में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) गठित की गई है. यह टीम सूचना मिलते ही जरूरी संसाधनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचती है.
खेल और फिल्म के माध्यम से जागरूकता
‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत मैराथन व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई. विजेताओं को डीएम ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. साथ ही एक प्रेरणादायक फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें फायरमैन की बहादुरी और तत्परता को दर्शाया गया.
कॉल करें और मदद पाएं
अंत में डीएम ने जनता से अपील की कि अग्निकांड की स्थिति में तुरंत 101 या 112 नंबर पर कॉल करें. दमकल विभाग चौबीसों घंटे सतर्क है और हर खतरे से निपटने को तैयार है.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ आलोक, अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार, सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह व कर्मी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
0 Comments