कहा गया है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कई बार जिला स्तर पर महत्वपूर्ण सरकारी कार्य, बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित होती हैं. ऐसे में किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति से जिला प्रशासन को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है.
- बिना लिखित अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थिति पर होगी कार्रवाई
- सार्वजनिक अवकाश में भी अनिवार्य रहेगी अधिकारियों की उपस्थिति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने जिले के शिक्षा पदाधिकारियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. अब किसी भी अधिकारी को व्हाट्सएप पर सूचना देकर अवकाश लेना स्वीकार्य नहीं होगा. कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कई अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहते हैं या व्हाट्सएप पर सामान्य सूचना देकर छुट्टी ले लेते हैं, जो सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन है.
आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कई बार जिला स्तर पर महत्वपूर्ण सरकारी कार्य, बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित होती हैं. ऐसे में किसी भी अधिकारी की अनुपस्थिति से जिला प्रशासन को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. इसलिए अब से सभी पदाधिकारियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि वे बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी की लिखित अनुमति के न तो मुख्यालय से अनुपस्थित रहेंगे और न ही अवकाश पर जाएंगे.
यदि कोई अधिकारी इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी को अनुशंसा की जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों समेत संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. यह आदेश शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है.
0 Comments