बिहार दिवस पर रामरेखा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन

आयोजन के माध्यम से न केवल गंगा आरती की परंपरा को सुदृढ़ किया गया, बल्कि आमजन को गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. उपस्थित गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने इसे एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पहल बताते हुए इसकी सराहना की.













                                           

  • गंगा आरती में शामिल हुए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी
  • नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा समेत प्रशासनिक अधिकारी और नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. इस मौके पर गंगा की महिमा का गुणगान किया गया और शहरवासियों ने विशेष पूजा-अर्चना की.

गंगा आरती का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया. आयोजन के दौरान घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और दीपों की जगमगाहट से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा, कपिल मुनि पांडेय और धनन तिवारी ने विधिवत रूप से आरती संपन्न कराई. आरती के दौरान गंगा जल की महत्ता और इसके संरक्षण का संदेश दिया गया.

इस अवसर पर नमामि गंगे के शैलेश कुमार, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, राजनेता संजय सिंह, डॉ. शशांक शेखर, ओमजी यादव, पप्पू राय समेत नगर के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे. सभी ने गंगा नदी के महत्व पर जोर देते हुए इसके स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया.

इस भव्य आयोजन के माध्यम से न केवल गंगा आरती की परंपरा को सुदृढ़ किया गया, बल्कि आमजन को गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया. उपस्थित गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों ने इसे एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पहल बताते हुए इसकी सराहना की.











Post a Comment

0 Comments