वीडियो : ईद पर बक्सर में सौहार्द का संदेश, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने दी शुभकामनाएं

आपसी भाईचारे को और मजबूत करें, एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दें और सेवइयों की मिठास से दिलों में प्यार घोलें. उन्होंने कहा कि हमारा बक्सर हमेशा से धार्मिक सद्भाव का केंद्र रहा है और इस परंपरा को आगे भी बनाए रखना जरूरी है.











                                           



- सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर मनाई ईद
- गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है बक्सर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने ईद के मौके पर नगरवासियों को शुभकामनाएं दी और आपसी भाइचारे व सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बक्सर शुरु से ही गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर पर्व-त्योहार मनाते हैं.

ईद के इस खास अवसर पर फरीदी ने कहा कि यह पर्व प्रेम और एकता का संदेश देता है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे आपसी भाईचारे को और मजबूत करें, एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दें और सेवइयों की मिठास से दिलों में प्यार घोलें. उन्होंने कहा कि हमारा बक्सर हमेशा से धार्मिक सद्भाव का केंद्र रहा है और इस परंपरा को आगे भी बनाए रखना जरूरी है.

शहर के विभिन्न इलाकों में भी ईद का उत्साह देखा गया. ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों ने मिलकर इस पर्व को मनाया, जिससे आपसी एकता और प्रेम का वातावरण और भी सशक्त हुआ.

नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस मौके पर अपने संदेश दिए और समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की. प्रशासन की ओर से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे लोग निर्भीक होकर त्योहार मना सके.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments