Breaking News : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

सारीमपुर के राज घाट पर उत्तर प्रदेश से गंगा के रास्ते शराब तस्करों के द्वारा शराब की खेप ले जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस पर तस्करों के द्वारा फायरिंग की गई थी. किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी जान बचाई और फिर बाद में इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. 








                                           





- पुलिस के त्वरित कार्रवाई में 36 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी
- तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर किया था हमला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शराब तस्करों को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर गोलीबारी मामले में नगर थाने की पुलिस टीम ने 36 घंटों के अंदर ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर अन्य फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है साथ ही तस्करी के इस पूरे नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है.

जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सिंडिकेट, बुधनपुरवा निवासी बिट्टू रजक व सोहनी पट्टी निवासी मुन्ना यादव, निवासी शामिल है जबकि बिट्टू रजक का भाई अंशु रजक एवं एक अज्ञात अभियुक्त फरार चल रहा है. 

यहां बता दें कि शनिवार की अहले सुबह बक्सर नगर थाना क्षेत्र के सारीमपुर के राज घाट पर उत्तर प्रदेश से गंगा के रास्ते शराब तस्करों के द्वारा शराब की खेप ले जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस पर तस्करों के द्वारा फायरिंग की गई थी. किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी जान बचाई और फिर बाद में इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. 

मौके से पुलिस ने तीन बोरों में भरी शराब के साथ ही एक बाइक जब्त की थी जिस पर 'छात्र संघ' लिखा हुआ था. हालांकि मौके से तस्कर फरार हो गए थे जिनकी पहचान बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई.









Post a Comment

0 Comments