बताया कि यह मामला साइबर अपराध का नया रूप है, जिसमें निजी जानकारी और फोटो का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि मास्टरमाइंड युवती पटना की रहने वाली है, जिसने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर तस्वीरें वायरल की थीं.
- गुरुवार को दो युवक हुए थे गिरफ्तार, अब युवती और अन्य आरोपियों की तलाश तेज
- फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर वायरल की गई थीं निजी तस्वीरें, मांगी गई थी फिरौती
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को साइबर ब्लैकमेलिंग के आरोप में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में मास्टरमाइंड बताई जा रही युवती और अन्य फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी युवती की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है.
इस मामले में पीड़ित युवक आफताब आलम उर्फ जानू ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि उसकी मंगेतर और भगिना की कुछ निजी तस्वीरें एक फर्जी फेसबुक आइडी के जरिए वायरल कर दी गईं. इसके बाद उससे तस्वीर हटाने के नाम पर धनराशि मांगी गई. शुरुआत में 90 हज़ार रुपये की मांग की गई थी, जो बाद में 28 हजार में तय हुई। पैसे देने के लिए पहले आरोपी ने पीड़ित से 100 रुपये ट्रांसफर करवाए ताकि मंशा स्पष्ट हो सके.
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के दो सदस्य—गिट्टू तिवारी उर्फ अरविंद तिवारी, निवासी पीसी कॉलेज के पास, और संजय उपाध्याय, निवासी वीर कुंवर सिंह कॉलोनी—को गुरुवार की शाम बंगाली टोला मोहल्ले में स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला साइबर अपराध का नया रूप है, जिसमें निजी जानकारी और फोटो का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि मास्टरमाइंड युवती पटना की रहने वाली है, जिसने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर तस्वीरें वायरल की थीं. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, समाज को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि राष्ट्रवाद और समाजसेवा की आड़ में कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं.
0 Comments