वीडियो : सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो डालना पड़ा भारी, हथियार के साथ हुई गिरफ्तारी

युवक को इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना गुरूदास मठिया गांव की है, जहां के निवासी अमन कुमार पांडेय ने कमर में पिस्टल लगाकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.












                                           


- पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार. साथी की तलाश जारी 

- इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ वीडियो हुआ था वायरल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन का एक और मामला सामने आया है. पुलिस ने एक युवक को इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना गुरूदास मठिया गांव की है, जहां के निवासी अमन कुमार पांडेय ने कमर में पिस्टल लगाकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि अमन कुमार पांडेय के पास अवैध हथियार है. एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर एसडीपीओ धीरज कुमार की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई, जिसने इटाढ़ी गुमटी के पास से अमन को धर-दबोचा. जांच के दौरान उसके मोबाइल फोन में पिस्टल वाला वीडियो भी मिला, जिससे पुलिस के पास ठोस सबूत आ गए.

हथियार की बरामदगी

पूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि पिस्टल उसके घर के दलान में छिपाकर रखी गई है. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर दलान से बिना मैगजीन वाली देसी पिस्टल बरामद कर ली. पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह हथियार पांडेयपट्टी निवासी अंकित राय ने उसे दिया था. मैगजीन अभी भी अंकित राय के पास होने की बात सामने आई है, जिसे बरामद करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

आपराधिक कनेक्शन की जांच

एसडीपीओ धीरज कुमार के अनुसार, फरार अभियुक्त अंकित राय का आपराधिक इतिहास रहा है. कृष्णाब्रह्म में पूर्व में हुई हत्या के एक मामले में भी उसका नाम सामने आया था. इसके अलावा, अमन कुमार पांडेय का एक भाई भी इसी हत्या कांड में संलिप्त बताया जा रहा है, जिसकी जांच चल रही है.

पुलिस की आगे की कार्रवाई

मुफ्फसिल थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस फरार अभियुक्त अंकित राय की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है. पुलिस प्रशासन ने युवाओं को चेतावनी दी है कि वे इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन कर कानून को चुनौती न दें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments