ग्लोबल विजडम स्कूल में पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण

वार्षिक परिणाम के उपलक्ष्य में पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कक्षा पीजी से नवीं तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया.












                                           


  • -प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
  • प्रधानाचार्या निशा राय ने दी शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ग्लोबल विजडम स्कूल, इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के निकट, में वार्षिक परिणाम के उपलक्ष्य में पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कक्षा पीजी से नवीं तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया.

इस समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके पूरे वर्ष की मेहनत को सराहा गया. वर्तिका, मीनाक्षी, इनायत, निशांत कुमार, सोनाक्षी कुमारी, दिव्यांशी कुमारी, आरोही कुमारी, अंशिका दुबे, आर्शिका वाणी, आरुष कुमार, तनिश कुमार, रूपेश कुमार, पलक राय, सुप्रिया सिंह, विजय लक्ष्मी, आर्यन राज, अंकिता कुमारी, आयुषी राज, लोप राज बाबु, पार्थवी उज्जैन, अदिति कुमारी, विराट कुमार, आरोही पटेल, आशीष कुमार, अर्पिता कुमारी, प्रीतम कुमार, सुजीत कुमार, आदर्श मिश्रा, राहुल रंजन, गुड्डी कुमारी, अमित कुमार, अंतरा केशरी, रिद्धि कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, दिव्या कुमारी, रागिनी केशरी, रिया चौहान, मुस्कान कुमारी, नंदनी कुमारी समेत कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या निशा राय ने विद्यार्थियों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और उन्हें आगे भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह भी कहा गया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा और इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा. इस मौके पर अभिभावकों ने भी बच्चों की मेहनत की सराहना की और विद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया.

विद्यालय परिसर में हुए इस सम्मान समारोह में बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की प्रशंसा की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.











Post a Comment

0 Comments