मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और विशेष नमाज अदा कर देश, समाज व भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज के लिए मस्जिदों में एक दिन पूर्व ही सफाई अभियान चलाया गया था. वहीं, दरी-चटाई, पानी और अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी गई थीं.
- नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में रही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
- साफ-सफाई और पानी की मुकम्मल व्यवस्था रही
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रमजानुल मुबारक के पाक महीने में शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई. इस मौके पर मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और विशेष नमाज अदा कर देश, समाज व भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज के लिए मस्जिदों में एक दिन पूर्व ही सफाई अभियान चलाया गया था. वहीं, दरी-चटाई, पानी और अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी गई थीं.
अलविदा जुमे की नमाज के लिए दोपहर 12 बजे से ही मस्जिदों में नमाजियों का जुटना शुरू हो गया था. तकरीर और इबादत के साथ दो रकात नमाज पढ़ी गई. जिसके बाद अलविदाई खुतबा हुआ. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. नगर के विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद रहे.
अलविदा जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बीडीओ साधु शरण पांडेय तथा सीओ प्रशांत शांडिल्य पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते रहे. भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.
नमाज के दौरान अकीदतमंदों ने रमजान के इस आखिरी जुमे को खास बताते हुए कहा कि यह दिन बेहद फजीलत भरा होता है. इस दिन की गई इबादत का विशेष महत्व होता है. वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से भी नमाज के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो. इसका विशेष ख्याल रखा गया था.
0 Comments