जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है. पत्र के अनुसार, जिले की विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की जाएगी, जिससे प्रशासन और नमाजियों को सहूलियत होगी.
- जिले भर में निर्धारित समय पर होगी नमाज
- बक्सर प्रशासन को भेजी गई सूचना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर में ईद-उल-फित्र की नमाज को लेकर मस्जिदों में समय तय कर दिया गया है. मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुख्तारुल उलूम, मुसाफिरगंज, बक्सर ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है. पत्र के अनुसार, जिले की विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की जाएगी, जिससे प्रशासन और नमाजियों को सहूलियत होगी.
पत्र के अनुसार, बक्सर शहर की बड़ी मस्जिद, मेन रोड पर सुबह 8:30 बजे नमाज होगी. वहीं, कश्मीरी मस्जिद, मुनीब चौक में 8:15 बजे, मुसाफिरगंज मस्जिद में 8:00 बजे, और गजाधरगंज मस्जिद में 8:15 बजे नमाज अदा की जाएगी. चरित्रवन स्थित हजरत गुलाम हुसैन शाह की मस्जिद में नमाज का समय 8:30 बजे तय किया गया है, जबकि सेन्ट्रल जेल की कर्बला मस्जिद में 8:00 बजे नमाज होगी.
इसके अलावा, शाही मस्जिद सराय फाटक में 7:30 बजे, नूरी मस्जिद सोहनी पट्टी में 8:15 बजे, जबकि खलासी मोहल्ला की जुल्फजल मस्जिद में 9:00 बजे नमाज अदा की जाएगी. रेहलवाली वाली मस्जिद और नालबंद टोली मस्जिद में 8:00 बजे, सिविल लाइन मस्जिद में 7:45 बजे, और दर्जी मोहल्ला मस्जिद में 7:45 बजे नमाज होगी.
साथ ही, खलासी मोहल्ला की मदीना मस्जिद में 7:45 बजे, दूध पोखरी कब्रिस्तान, कोइरपुरवा में 8:45 बजे, बक्सर के बड़की सारीमपुर ईदगाह में 7:45 बजे, जामा मस्जिद सारीमपुर में 8:00 बजे और गरीब नवाज जामा मस्जिद सारीमपुर में भी 8:00 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी.
मदरसा दारुल उलूम अशरफिया मुख्तारुल उलूम के सचिव डॉ. निसार अहमद द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र को प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा गया है, ताकि सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाई जा सकें.
0 Comments