सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
- ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ को कराया शांत
- परिजनों ने की मुआवजे की मांग, सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान कुकुढ़ा गांव निवासी अजय कुमार के बेटे अभिषेक कुमार (12) के रूप में हुई. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, इसलिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की जरूरत है.
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, अभिषेक साइकिल से जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक के पिछले चक्के से कुचलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को काबू में किया.
पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक, कानूनी कार्रवाई जारी
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके.
0 Comments