रामनवमी पर अयोध्या जा रहे भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की सड़क हादसे में मौत

स्कॉर्पियो में कुल चार लोग सवार थे. इसमें राम अवतार नीरज की पत्नी और पुत्र भी शामिल थे, जो इस दुर्घटना में घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, वाहन का चालक सुरक्षित बताया जा रहा है.









                                           


  • सुल्तानपुर में हाई स्पीड ट्रेलर से स्कॉर्पियो की टक्कर में हुआ हादसा
  • पत्नी-पुत्र घायल, ड्राइवर सुरक्षित; विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहे भवन निर्माण विभाग, बक्सर के कार्यपालक अभियंता राम अवतार नीरज की शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-330 ए पर हुआ, जब उनकी स्कॉर्पियो एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इंजीनियर राम अवतार नीरज की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में कुल चार लोग सवार थे. इसमें राम अवतार नीरज की पत्नी और पुत्र भी शामिल थे, जो इस दुर्घटना में घायल हो गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, वाहन का चालक सुरक्षित बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो वाहन बक्सर निवासी अमरनाथ रजक की है, जिसे भवन निर्माण प्रमंडल, बक्सर में किराए पर चलाया जा रहा था. इसी गाड़ी से राम अवतार नीरज परिवार के साथ अयोध्या जा रहे थे.

राम अवतार नीरज मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे. वे पिछले दो वर्षों से बक्सर भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. उनकी असमय मृत्यु की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मियों और संवेदकों में शोक की लहर दौड़ गई.

परिवार के सदस्यों को जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.











Post a Comment

0 Comments