हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित किया गया था. सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने मुख्य मार्गों से होते हुए ज्योति चौक तक विरोध मार्च निकाला और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला एवं पाकिस्तानी झंडा दहन कर आक्रोश व्यक्त किया.
- हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च
- शहीद हिंदू भाइयों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के किला मैदान से शनिवार की शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बजरंग दल इकाई एवं सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में एक आक्रोश मार्च निकाला गया. यह मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित किया गया था. सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने मुख्य मार्गों से होते हुए ज्योति चौक तक विरोध मार्च निकाला और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला एवं पाकिस्तानी झंडा दहन कर आक्रोश व्यक्त किया.
मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने देशभक्ति एवं आतंकवाद विरोधी नारों के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए. "भारत माता की जय" और "जय श्रीराम" जैसे नारों से माहौल गूंजता रहा. वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के माध्यम से निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों एवं उनके समर्थकों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की.
ज्योति चौक पर आयोजित सभा में बलिदान हुए हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दीप प्रज्वलित कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को मजबूत करना चाहिए. उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते आतंकवाद का समूल नाश नहीं किया गया तो इसके दुष्परिणाम पूरे राष्ट्र को भुगतने होंगे.
आक्रोश मार्च में विहिप के प्रांतीय कार्यकर्ता कन्हैया पाठक, जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्रा, विभाग मंत्री संजय राय, अवधेश पांडेय, विनोद उपाध्याय, दिलीप वर्मा, विवेक चौधरी, मनोज गुप्ता, रुपेश चौरसिया, गौरव कुमार, हिमांशु पाठक, डॉ. सतीश पांडेय, अविनाश कुमार, अक्षय ओझा, ईश्वर दयाल, राहुल कुमार, मुकुंद सनातन, मनोज तिवारी, संजय ओझा, बैकुंठनाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, पंकज उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे.
प्रदर्शनकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति अपनानी चाहिए तथा आतंक समर्थक तत्वों पर निर्णायक प्रहार करना चाहिए. उन्होंने देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया. प्रदर्शन के अंत में राष्ट्रहित में एकजुटता बनाए रखने एवं आतंकवाद के समूल नाश का संकल्प लिया गया.
0 Comments