बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी गांव-गांव चौपाल लगाकर समुदाय विशेष के बीच संवाद कायम करेगी. इसमें विशेषकर दलित, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और सरकार की विफलताओं को सामने लाया जाएगा.
![]() |
प्रदेश प्रभारी के प्रतिनिधि का स्वागत करते जिलाध्यक्ष |
- बक्सर में हुई बैठक, मेराज खान का हुआ स्वागत
- प्रखंड और पंचायत स्तर तक चौपाल लगाकर सरकार की नाकामियों को किया जाएगा उजागर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में मंगलवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि मेराज खान का आगमन हुआ. इस अवसर पर उन्हें फूल माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि मेराज खान ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को साझा किया और बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी गांव-गांव चौपाल लगाकर समुदाय विशेष के बीच संवाद कायम करेगी. इसमें विशेषकर दलित, अल्पसंख्यक और ओबीसी वर्गों के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और सरकार की विफलताओं को सामने लाया जाएगा.
मेराज खान ने कहा कि राहुल गांधी का उद्देश्य है कि पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करे. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला कांग्रेस को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए चुना गया है, जहां से यह अभियान पूरे बिहार में फैलेगा.
जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. 20 और 21 अप्रैल के बाद जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए राहुल गांधी का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान न सिर्फ लोगों को जागरूक करेगा, बल्कि भाजपा सरकार की नाकामियों को भी बेनकाब करेगा.
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि राहुल गांधी के दिशा-निर्देशों को अमल में लाने के लिए पूरी कांग्रेस टीम तत्परता से कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि एक सामाजिक संवाद की शुरुआत है.
बैठक को संबोधित करने वालों में वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, जय राम राम, त्रिलोकी मिश्रा, संजय पांडेय, डॉ. सतेंद्र ओझा, विनय सिंह, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्यक्ष, अजय ओझा, वीरेंद्र राम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, कुमकुम देवी, त्रियोगी मिश्रा, भृगुनाथ तिवारी, कमल पाठक, राजारमन पांडेय, मुन्ना पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, संजय दुबे, रोहित उपाध्याय, महेंद्र चौबे, लाल बाबू मिश्रा आदि शामिल थे.
सभी नेताओं ने राहुल गांधी के निर्देशों को पालन करने की प्रतिबद्धता जताई और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया. साथ ही यह भी घोषणा की गई कि अगले 24 घंटों में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी का गठन कर दिया जाएगा.
0 Comments