महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बक्सर में फूंका केंद्र सरकार का पुतला

कहा कि देश में बैठी केंद्र सरकार आम जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाकर तानाशाही तरीके से फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले गैस सिलेंडर, महंगाई, किसानों की आमदनी, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वादों को भुला दिया गया.








                                           


गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से नाराज कांग्रेस उतरी सड़क पर
डॉ. मनोज पांडेय बोले- वादाखिलाफी और तानाशाही से देश को कर रही बर्बाद मोदी सरकार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  घरेलू गैस सिलेंडर, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अचानक हुई बढ़ोतरी के विरोध में बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की और महंगाई के खिलाफ रोष जताया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया.

डॉ. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि देश में बैठी केंद्र सरकार आम जनता का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाकर तानाशाही तरीके से फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले गैस सिलेंडर, महंगाई, किसानों की आमदनी, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वादों को भुला दिया गया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर परिवार को 15 लाख रुपये, हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज देश का युवा बेरोजगार है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. डॉ. पांडेय ने कहा कि झूठ और भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल करने वाली यह सरकार अब हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर राजनीति कर रही है ताकि असली सवालों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक समय देश के ईमानदार प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना करने वाली भाजपा सरकार आज खुद महंगाई पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने मांग की कि नैतिकता के आधार पर इस सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

पुतला दहन कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद ओझा, वीरेंद्र राम, संजय पांडेय, महिमा उपाध्याय, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, राजारमण पांडेय, कुमकुम देवी, संजय कुमार दूबे, रुनी देवी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद थे. सभी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आम जनता की आवाज उठाने की बात कही.













Post a Comment

0 Comments