रात में मौत, सुबह तक शव गायब: गिरधरपुर में हड़कंप

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. मृतका के मायके वालों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उधर, पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है.










                                           

  • गिरधरपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, शव के गायब होने से परिजनों में मचा कोहराम
  • ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में एक महिला की रहस्यमय स्थिति में मौत के बाद उसका शव गायब होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. मृतका के मायके वालों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उधर, पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है.

मृतका की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत छपरा टोला निवासी उमाशंकर चौधरी की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब दस साल पहले गिरधरपुर गांव के मनीष चौधरी से हुई थी. परिजनों के अनुसार सोमवार की रात प्रियंका की मौत की सूचना उन्हें ससुराल से नहीं, अन्य माध्यमों से मिली. जब वे गिरधरपुर पहुंचे तो प्रियंका का शव वहां नहीं मिला.

मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल वालों ने हत्या कर शव को छिपाकर अंतिम संस्कार कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने सिकरौल थाना में पति मनीष चौधरी, देवर पिंटू चौधरी, सास और ससुर के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. मामले की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद गांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव का पता लगाया जा रहा है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ससुराल वालों ने रातोंरात शव का दाह संस्कार कर दिया, जिससे शक और गहरा गया है.

प्रियंका के पिता उमाशंकर चौधरी ने बताया कि घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्याय दिलाया जाए. वहीं, प्रियंका के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी नाना ने अपने कंधों पर ले ली है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं. स्थानीय लोग भी पूरी सच्चाई सामने आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.











Post a Comment

0 Comments