पांच युवा बने ब्रह्मपुर के स्वच्छता प्रहरी, चेयरमैन ने सौंपी जिम्मेदारी

बताया कि चयनित स्वच्छता साथियों को प्रतिदिन पांच घंटे कार्य करना होगा. इसके बदले में इन्हें प्रतिदिन 300 रुपए की दर से प्रतिमाह 20 कार्यदिवसों के लिए कुल 6000 रुपए मानदेय दिया जाएगा. 

प्रमाण पत्र प्राप्त करते धीरज अकेला









                                           

  • ब्रह्मपुर में पांच स्वच्छता साथियों को मिला नियुक्ति पत्र
  • नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन, उप चेयरमैन और ईओ ने दी जिम्मेदारियों की जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज बक्सर जिले के ब्रह्मपुर पंचायत ब्रह्मपुर अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत मंगलवार को पांच स्वच्छता साथियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जहां चेयरमैन सुमन देवी, उप चेयरमैन चंद्रभूषण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा एवं स्वच्छता पदाधिकारी अविनाश कुमार की उपस्थिति में चयनित अभ्यर्थियों को बारी-बारी से नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्त स्वच्छता साथियों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी. चयन प्रक्रिया नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना द्वारा जारी पत्रांक 4081 दिनांक 26 दिसंबर 2024 के निर्देशानुसार पूरी की गई थी. इस निर्देश के तहत प्रत्येक नगर पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु पांच स्वच्छता साथियों की नियुक्ति की जानी थी.

ब्रह्मपुर नगर पंचायत के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. सभी का साक्षात्कार 27 मार्च को सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें से धीरज कुमार अकेला, क्रांति कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार और विवेक कुमार को चयनित किया गया. इन पांचों को ही इस दिन सम्मानपूर्वक नियुक्ति पत्र दिया गया.

कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि चयनित स्वच्छता साथियों को प्रतिदिन पांच घंटे कार्य करना होगा. इसके बदले में इन्हें प्रतिदिन 300 रुपए की दर से प्रतिमाह 20 कार्यदिवसों के लिए कुल 6000 रुपए मानदेय दिया जाएगा. इसके अलावा कार्य प्रारंभ करने से पहले सभी को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई.

स्वच्छता पदाधिकारी अविनाश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया. प्रशिक्षण के अंत में सभी स्वच्छता साथियों से एकरारनामा पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए और उन्हें अगले दिन से नियमित कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.

इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राकेश महतो, अकाउंटेंट चांदनी कुमारी, कार्यालय कर्मी सुनील यादव, उपेंद्र कुमार एवं जूनियर इंजीनियर वशिष्ठ मुनि सिंह भी मौजूद रहे. समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा. नगर पंचायत प्रशासन को उम्मीद है कि इन स्वच्छता साथियों के योगदान से शहर में स्वच्छता व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी.












Post a Comment

0 Comments